File not found
bollywood

बॉलीवुड एक्ट्रेस जिन्होंने क्रिकेटर्स से शादी की !

Table of Content

  • मंसूर अली खान पटौदी और शर्मीला टैगोर : 

    shrmila

    क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी और शर्मीला टैगोर वो सबसे पहली जोड़ी हैं जिन्होंने क्रिकेट और बॉलीवुड का रिश्ता जोड़ा और 27 दिसंबर 1969 को निकाह किया । इनके तीन बच्चे हैं अभिनेता सैफ अली खान, एक्ट्रेस सोहा अली खान और सबा अली खान ।
  • विराट कोहली और अनुष्का शर्मा :

    virat

    11 दिसंबर को इटली में इंडियन कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड की ख़ूबसूरत एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा शादी के बंधन में बंध गए। भारत में क्रिकेट और बॉलीवुड के रिश्ते की ये लेटेस्ट जोड़ी है ।
    • मोहसीन खान और रीना रॉय :

      reena roy

      पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी मोहसीन खान और हिंदी फ़िल्मी जगत की अभिनेत्री रीना रॉय ने 1980 में खूब डेटिंग की और दोनों बहुत चर्चा में रहे, फिर 1983 में दोनों ने शादी की और कुछ साल बाद इनका तलाक हो गया।
    • मोहम्मद अजहरुद्दीन और संगीता बिजलानी :

      sangeeta

      क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 1996 में बॉलीवुड एक्ट्रेस संगीता बिजलानी से शादी की। अजहरुद्दीन भारत के सफल कप्तानों में से है और संगीता ने बॉलीवुड में काफी नाम कमाया है ।
    • हरभजन सिंह और गीता बसरा :

      harbajan and geeta

      इंडियन स्पिन गेंदबाज हरभजन और गीता के अफेयर के खूब चर्चे चले और दोनों ने साल 2015 में शादी कर ली।
    • युवराज सिंह और हेजल कीच:

      yuvraj

      कैंसर से जंग जीतकर मैदान पर वापस आए युवराज सिंह और हेजल ने लंबे समय तक डेट करने के बाद 2016 में शादी कर ली। हेजल को क्रिकेट के बारे में ज़्यादा पता नहीं था  लेकिन शादी के बाद वो इस खेल में रूचि लेने लगी ।